Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला घर के अंदर जमीन पर बैठी हुई है. उसके पास ही दो बंदर बैठे हुए हैं. महिला बंदर को अपनी गोद में लेती है और उसे एक छोटे से बच्चे की तरह पाउडर लगाने लगती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर उल्टा लेटा हुआ है, वहीं महिला अपने हाथों से पाउडर लेकर उसके शरीर पर लगा रही है.
एक बार जब पाउडर अच्छे से लग जाता है, महिला बंदर को डाइपर पहनाती है. इस पूरे दौरान बंदर एकदम शांत था. उसे देखकर लग रहा है कि शायद महिला की सेवा करवाने में बेहद मजा आ रहा है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो महिला बंदर की मां है और बंदर उसका बच्चा. सोशल मीडिया पर दोनों के इस प्यारे वीडियो को लोगों ने खूब प्यार दिया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: राजहंस को पसंद नहीं आया शख्स का पानी में नहाना, जमकर नोंचा, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी