24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat Elections 2022 Voting: उमरगाम में 100 साल की उम्र में वोट देने पहुंची कामुबेन लालाभाई पटेल

Gujarat Elections 2022 Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने भी उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Gujarat Elections 2022 Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान जारी है. राज्य में युवा और बुर्जुग मतदाता सरकार चुनने को लेकर उत्साहित दिख रहे है. पहले चरण के मतदान के बीच कई वरिष्ठ नागरिक अपना वोट डालने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. पहले चरण में गुरुवार को 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने भी उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

गुजरात में 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, गुजरात में 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं. पहले चरण में 19 जिलों में फैले 89 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. उन्होंने बताया कि आज शाम 5 बजे तक वोट डालने वाले कुल 2,39,76,670 मतदाता 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं की कुल संख्या में से 1,24,33,362 पुरुष, 1,1,5,42,811 महिलाएं और 497 थर्ड जेंडर के हैं. 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. वहीं, लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80 प्लस) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे अधिक हैं, मतदान करने के पात्र हैं.

5,74,560 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच

चुनाव आयोग के मुताबिक, 5,74,560 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. जबकि, 4,945 मतदाता 99 साल से ऊपर के हैं. वहीं, 163 एनआरआई मतदाता हैं, जिनमें 125 पुरुष और 38 महिलाएं हैं. पहले चरण में 14,382 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 3,311 शहरी क्षेत्रों में और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी खंभालिया से, पूर्व वीरमगाम से कांग्रेस नेता एवं बीजेपी प्रत्याशी हार्दिक पटेल, कांग्रेस के पूर्व नेता और अब गांधीनगर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर, आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कटारगाम निर्वाचन क्षेत्र से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष संघवी मजूरा से, रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी भावनगर ग्रामीण से, कुंवरजी बावलिया जसदान से, कांतिलाल अमृतिया मोरबी से और जयेश रडाडिया जेतपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: अहमदाबाद में PM मोदी का मेगा रोड शो, 30 किमी लंबी यात्रा में होंगे शामिल

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel