23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल

हादसे के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों रनवे को बंद कर दिया गया है. जैसे ही विमान रनवे पर फिसला, फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. एयरपोर्ट कर्मी तुरंत हरकत में आ गये.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 9

मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार होने से बच गया. दरअसल 14 सितंबर 2023 को विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया. विमान में चालक दल के दो सदस्यों सहित 8 लोग सवार थे.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 10

डीजीसीए ने बताया, भारी बारिश के बीच छोटा विमान रनवे पर फिसल गया. घटना के वक्त भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर दृश्यता 700 मीटर थी. बीएमसी ने बताया विमान हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 11

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों रनवे को बंद कर दिया गया है. जैसे ही विमान रनवे पर फिसला, फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. एयरपोर्टकर्मी तुरंत हरकत में आ गये.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 12

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के प्रवक्ता ने हादसे के बारे में बताया, वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 13

13 सितंबर को भी एक विमान हादसे का शिकार होने बच गया. दरअसल अदिस अबाबा जा रहा इथियोपियन एयरलाइंस का एक विमान कॉकपिट में धुआं निकलने के बाद बुधवार तड़के उड़ान भरने के तुरंत बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आया.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 14

सूत्रों के मुताबिक बोइंग 777-8 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या ईटी 687 ने बुधवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की.

Undefined
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बचा विमान, बीएमसी ने कहा- लियरजेट 45 में सवार सभी 8 लोग घायल 15

विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर लौट आया और आपातकालीन लैंडिंग की गई. विमान में से धुंआ निकल रहा था और कई यात्री घबरा गए थे. विमान में 240 से अधिक लोग सवार थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel