26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Bill in Lok Sabha: वक्फ बिल लोकसभा में पेश, सरकार की अग्निपरीक्षा, विपक्ष का विरोध

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया, जिस पर आठ घंटे तक चर्चा होगी. एनडीए ने समर्थन जुटा लिया है, जबकि विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है. हंगामे के आसार हैं, और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशव्यापी प्रदर्शन की अपील की है.

Waqf Bill Lok SabhaNews: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया है, जिस पर अगले आठ घंटे तक चर्चा होने की संभावना है. इसे लेकर एनडीए और विपक्षी दलों के बीच जोरदार बहस और हंगामा होने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिससे वे चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें.

एनडीए के सहयोगी दल—जनता दल (यूनाइटेड) [जद(यू)], तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)—ने इस विधेयक के समर्थन का ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने इस विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस विधेयक के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन की अपील की है. हालांकि, लोकसभा में संख्या बल के आधार पर एनडीए मजबूत स्थिति में है. गठबंधन के पास 293 सांसद हैं, जबकि विधेयक पारित कराने के लिए 272 मतों की आवश्यकता होगी.

https://twitter.com/ANI/status/1907328024883982467

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “…किसी की बात कोई बुरा न समझेगा. ज़मीन का दर्द कभी आसमान नहीं समझेगा…मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि पूरा यकीन है कि जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उनके दिलों में भी बदलाव आएगा. हर कोई सकारात्मक सोच के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा…”

https://twitter.com/ANI/status/1907329334529900782
Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel