27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Amendment Bill: मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार सहित चंद्रबाबू नायडू को दी धमकी, विरोध करो नहीं तो…

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रर्दशन जारी है. मुंबई में हुई एक बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडु को चेतावनी दी है.

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच मुंबई के हांडी वाली मस्जिद में मंगलवार को उलेमा, इमाम और मदरसा शिक्षकों की आपात बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बिल के विरोध में आवाज़ बुलंद की गई और इसे मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्जा करने की सोची-समझी साजिश करार दिया गया. बैठक का आयोजन रज़ा अकादमी द्वारा किया गया, जिसमें संगठन के प्रमुख अलहाज मोहम्मद सईद नूरी साहब ने कहा कि ‘वक्फ बिल 2024 सीधे तौर पर मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्जा करने की साजिश है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

‘करो या मरो की स्थिति’

बैठक में मौजूद धार्मिक नेताओं का कहना था कि इस बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों को हड़पने की कोशिश की जा रही है. मौलाना एजाज अहमद कश्मीरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘वक्फ की जमीनें किसी के बाप की जागीर नहीं हैं, यह हमारे पूर्वजों की संपत्ति है और इसकी रक्षा करना हमारा धार्मिक कर्तव्य है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल के खिलाफ वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.

राजनीतिक दलों को चेतावनी

सईद नूरी ने विपक्षी दलों के नेताओं, विशेषकर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, जयंत चौधरी और चिराग पासवान को आगाह करते हुए कहा कि अगर वे 2 अप्रैल को संसद में इस बिल का खुलकर विरोध नहीं करते, तो अल्पसंख्यक समुदाय का उन पर से विश्वास उठ जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अगर ये नेता बिल का विरोध नहीं करते, तो इसका मतलब यह होगा कि उन्होंने अपनी पार्टियों को मोदी सरकार के हाथों बेच दिया है.’

यह भी पढ़ें.. Waqf Bill: वक्फ बिल पर बीजेपी और कांग्रेस ने कर ली अपनी-अपनी तैयारी, दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel