22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ बिल से मुसलमानों के अधिकारों पर खतरा, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Waqf Bill Rahul Gandhi reaction: लोकसभा में 12 घंटों तक बहस चलने के बाद वक्फ बिल के पक्ष में 288 वोट आए, जिसके बाद इस बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया. लेकिन राहुल गांधी ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के व्यक्तिगत कानूनी व संपत्ति के अधिकार को छीनने की कोशिश कहा है.

Waqf Bill Rahul Gandhi reaction: वक्फ संशोधन विधेयक को भारी बहुमत के साथ लोकसभा में 2 अप्रैल की रात पास किया गया. जिसके बाद इस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. लोकसभा में वक्फ बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े. वहीं इस बिल के विपक्ष में 232 सांसदों ने वोट दिया. जिसके बाद लोकसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर इस बिल का विरोध किया है. उन्होंने इसे भारतीय मूल विचारों पर हमला कहा है.

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

वक्फ (संशोधन) विधेयक एक ऐसा हथियार है जो मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनकी व्यक्तिगत कानूनी व संपत्ति के अधिकार छीनने के लिए लाया गया है.

आज मुसलमानों को कल अन्य समुदायों को टारगेट बनाया जाएगा – राहुल गांधी

RSS, BJP और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया यह संविधान पर हमला आज मुसलमानों को निशाना बना रहा है, लेकिन यह भविष्य में अन्य समुदायों को भी टारगेट करने की राह खोलता है.

आगे उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है क्योंकि यह भारत की मूल भावना पर प्रहार करता है और संविधान के अनुच्छेद 25, यानी धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है.

इस बिल को लोकसभा में दोपहर के 12 बजे पेश किया गया था, जिस पर 12 घंटों से ज्यादा देर तक बहस चली. जिसके बाद बहुमत के साथ इसे पास कर दिया गया. लेकिन इस फैसले पर विपक्ष नाराज दिखी. सांसदों में बिल पास होने के बाद विपक्षी नेताओं का कहना है कि वे इस बिल के खिलाफ हैं. यदि जरूरत पड़ी तो वे अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

यह भी पढ़े: Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड कैसे करेगा काम? लोकसभा में बोले अमित शाह- वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel