26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘महाभारत’, हाथापाई पर उतरे विधायक

Waqf Law: वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Act) अब कानून बन चुका है. लेकिन इसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly ) वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा को लेकर भारी हंगामा हुआ. स्थिति इतनी खराब हो गई कि विधायकों में हाथापाई तक की नौबत आ गई. हंगामे के कारण कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित किया गया, बाद उसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

Waqf Law: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा को लेकर सोमवार को भारी हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की अनुमति नहीं देने पर स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया. हंगामे को देखते हुए सदन के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर से बवाल शुरू हो गया, जिसे देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया.

कैसे हुआ हंगामा?

सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही जैसे शुरू हुई, नेशनल कांफ्रेंस के नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया. इस विषय पर नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों सहित कुल नौ सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया था. इस प्रस्ताप का बीजेपी ने विरोध किया. जिससे सदन में शोरगुल शुरू हो गया जो दो मिनट से अधिक समय तक चला. विधानसभा अध्यक्ष राथर ने सदन के नियम 58 का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए प्रश्नकाल स्थगित कर इस पर चर्चा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, “मैं सदन में स्थगन की अनुमति नहीं दे सकता क्योंकि मामला न्यायालय में लंबित है.” अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने विरोध जताया और प्रश्नकाल के स्थगन की मांग पर अड़े रहे और अध्यक्ष के आसान की ओर आगे बढ़ गये. हंगामा थमते न देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel