Watch Video : बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. राहत बचाव में शामिल अधिकारियों ने बताया कि धर्मशाला के पास खानयारा इलाके में दो शव बरामद किए गए हैं. मृतक खानयारा के पास एक छोटी जलविद्युत परियोजना में काम करने वाले मजदूर थे, जो मनुनी खड्ड में अचानक पानी बढ़ने के कारण बह गए थे. उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. कुल्लू के सैंज घाटी में बादल फटने की घटना के बाद मंडी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. पन्होह डैम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जाएगा. नागरिकों व पर्यटकों को नदी किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है. बादल फटने के बाद आई बाढ़ का वीडियो सामने आया जो काफी भयावह है. देखें वीडियो.
हिमाचल के कसोल में जल प्रलय… पानी के तेज बहाव में माचिस की तरह बहती दिखी गाड़ियां #Himachal #Weather #RainAlert #Kullu #Kasol #HeavyRainfall pic.twitter.com/lqrZiGzUVg
— PRATEEK BAJPAI (@prateekbajpai07) June 25, 2025
भारी बारिश और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए मजदूर
कांगड़ा के खनियारा गांव में बाढ़ के बाद राहत टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की कुल संख्या का अनुमान लगाना अभी संभव नहीं है. मुख्यमंत्री कार्यालय और कांगड़ा के उपायुक्त ने स्थिति को ‘गंभीर और तेजी से आपदा की ओर बढ़ती’ बताया है. एक पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर अचानक आई भारी बारिश और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए.
Cloud Burst in #Himachal Pradesh & Heavy flood situation.
— Govind Singh🇮🇳 (@Govindsmedia) June 25, 2025
Cloudburst wreaks havoc in Himachal Pradesh's Nirmand, Mandi and Kullu, #HimachalPradesh #CloudBurst pic.twitter.com/RoG0YDwc1T
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें लोग : सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों से जान-माल के नुकसान की दु:खद और हृदयविदारक सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. सभी जिलों के प्रशासनिक अमले को राहत एवं बचाव कार्य पूरी गंभीरता और तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. साथ ही, आगामी दिनों में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन को पूर्णतः सतर्क, सजग और तैयार रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई ज़िलों से जान-माल के नुक़सान की दु:खद और हृदयविदारक सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 25, 2025
सभी ज़िलों के प्रशासनिक अमले को राहत एवं बचाव कार्य पूरी गंभीरता और तेज़ी से करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं सभी ज़िलों के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूँ और…
आगे सीएम ने लिखा–मैं प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अपील करता हूं कि मौसम की स्थिति को देखते हुए नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के पास न जाएं. प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफ़वाहों से बचें, एक-दूसरे को सतर्क करें और सजगता बनाए रखें.