24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: रायगढ़ के जंगलों में दिखा हाथियों का झुंड, ड्रोन में कैद हुआ मजेदार नजारा, देखें वीडियो

Watch Video: छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन प्रभाग का एक दृश्य सामने आ रहा है. इसमें हाथियों का एक झुंड मिट्टी में लोटपोट हुए खेलता नजर आ रहा है. रायगढ़ डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा है, 'हाथियों का ऐसा व्यवहार इंसानों के बीच आम तौर पर नहीं देखा जाता है.' आप भी देखें इस वीडियो को.

Watch Video: रायगढ़ वन विभाग के ड्रोन ने जंगल के एक दृश्य को कैप्चर किया है. इस वीडियो में हाथी और उनके बच्चे जंगल के बीचोंबीच बने दलदल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मिट्टी में लोटपोट हुए हाथी मानसून का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं. रायगढ़ डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद पीएम का इस विषय पर एक बयान भी सामने आया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन प्रभाग के कुल 150 हाथियों की ड्रोन की मदद से निगरानी की जाती है. वे किस तालाब से पानी पीते हैं, इस सब की खबर रखी जाती है साथ ही साथ उनके गतिविधियों और व्यवहारों को भी निगरानी में रखा जाता है.

क्यों धरमजयगढ़ वन क्षेत्र है महत्वपूर्ण ?

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित धरमजयगढ़ वन क्षेत्र इस राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में विविध रूप के जीव पाए जाते हैं. खासकर यह जंगल हाथियों के प्राकृतिक आवास के लिए अहम है. इस क्षेत्र से राज्य को बड़ी मात्रा में वन संसाधन मिलते हैं. जनजातियों के लिए यह क्षेत्र सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को जिंदा रखता है. हालांकि धरमजयगढ़ वन क्षेत्र अक्सर मानव-हाथी संघर्ष से झुझता रहता है. धरमजयगढ़ वन प्रभाग इस क्षेत्र के संरक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel