24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो

Watch Video: इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस में 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं क्षमता निर्माण से लेकर सामुदायिक विकास और ढांचागत निर्माण से संबंधित हैं.

Watch Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत मॉरीशस पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री का मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री सहित कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित थीं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 200 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे.

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस में 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं क्षमता निर्माण से लेकर सामुदायिक विकास और ढांचागत निर्माण से संबंधित हैं. इस यात्रा का मुख्य आकर्षण सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन है, जिसे पीएम मोदी अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर करेंगे. इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से हुआ है. इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सामुदायिक परियोजनाओं और एरिया हेल्थ सेंटर का भी ई-उद्घाटन करेंगे, जिनका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल सुविधाओं से संबंधित ढांचागत विकास भी शामिल है. मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उनके देश में पीएम मोदी का स्वागत करना उनके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने इस यात्रा को ‘विशेष अवसर’ बताया और कहा कि मॉरीशस के सभी 34 मंत्री हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. उन्होंने इस यात्रा को मॉरीशस और भारत के मजबूत संबंधों का प्रतीक बताया.

इसे भी पढ़ें: अगले 4 दिन भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट, होली के दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल

प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मॉरीशस यात्रा 2015 में हुई थी, जिसे याद करते हुए नारसिंघन ने कहा कि भारत उनके देश के लिए कई क्षेत्रों में ‘आदर्श’ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी संबंधों को और गहरा करने का अवसर प्रदान करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा को लेकर कहा कि उनका दौरा भारत और मॉरीशस के रिश्तों में ‘एक नया और उज्ज्वल अध्याय’ खोलेगा. वहीं, मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक नई लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. गौरतलब है कि 2016 में भारत ने मॉरीशस को 353 मिलियन डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था, जिसमें मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, सुप्रीम कोर्ट भवन, नया ENT अस्पताल, सामाजिक आवास परियोजना और स्कूली बच्चों के लिए डिजिटल टैबलेट जैसी योजनाएं शामिल थीं.

भारत और मॉरीशस के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं. मॉरीशस में लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या भारतीय मूल की है, जो दोनों देशों के बीच विशेष संबंध को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य इन संबंधों को और मजबूत करना है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात होने की भी संभावना है, जिसमें व्यापारिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel