22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : इंतजार करती रहेगी दुल्हन, दूल्हा नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, शैतान सिंह की शादी खतरे में

Watch video: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जाने वाले सारे चेकपोस्ट को बंद कर दिया गया है. इस बीच एक राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति अमृतसर के चेकपोस्ट के पास पहुंचे और उन्हे जाने देने कि मांग की. लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा उन्हे रोक दिया गया और घर जाने को कहा गया. व्यक्ति का कहना है कि पाकिस्तान में उनकी शादी होने वाली है. इसलिए उनका वहां पहुंचना बेहद जरुरी है.

Watch Video : पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से बुधवार को घोषणा कर अमृतसर के अटारी इंटीग्रेट चेकपोस्ट बंद कर दिया गया है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित बॉर्डर लाइन है. इस मार्ग के द्वारा वैध दस्तावेज के साथ पाकिस्तान के लोगों को भारत और भारत के निवासियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति सरकार द्वारा दी जाती है. लेकिन अब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के बाद हालात बदल गए हैं. सरकार की तरफ से उन लोगों को भी वापस भारत आने को कहा गया है जो कि वैध दस्तावेजों के साथ पहले ही बॉर्डर पार पाकिस्तान जा चुके हैं.

इन सभी चीजों के बीच एक शख्स गुरुवार को अमृतसर के अटारी इंटीग्रेट चेकपोस्ट वैध दस्तावेज लेकर पहुंचा. उसे बॉर्डर पारकर के पाकिस्तान जाना था. लेकिन केंद्र सरकार के चेकपोस्ट बंद करने के फैसले के कारण उन्हें रास्ते पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद उन्हें परेशान होकर अपने दोस्तों को फोन करते हुए देखा गया.

क्या शैतान सिंह पाकिस्तान जा पाएंगें?

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम शैतान सिंह है. यह राजस्थान के रहने वाले हैं. इनकी शादी पाकिस्तान में रहने वाली एक महिला के साथ होने वाली थी. शादी की सारी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी थी. बस बाकी था तो दुल्हे का पाकिस्तान पहुंचना. व्यक्ति सुबह-सुबह निर्धारित समय पर चेकपोस्ट अपने सामान के साथ पहुंचता है. लेकिन चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उसे रोक देते हैं और वापस घर जाने को बोलते हैं. व्यक्ति उनसे कहता है कि मेरे पास सारे दस्तावेज हैं, जिस पर सुरक्षाकर्मी उन्हें चेकपोस्ट बंद किए जाने की जानकारी देते हैं. जिसके बाद व्यक्ति परेशान हो जाता है. वह कहता है कि “आतंकवादी ने जो किया वह बहुत गलत किया. उनके गलत काम के कारण अब हमें पाकिस्तान जाने नहीं दिया जा रहा है. मेरी शादी होने वाली थी. अब पता नहीं क्या होगा?”

यह भी पढ़े: Video : जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए, विनय नरवाल की बहन ने रोते हुए कहा

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel