23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के दौरे से पहले वायनाड में जमीन के नीचे से आयी रहस्यमयी आवाज!

Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले वायनाड में जमीन से रहस्यमयी आवाज की खबरें आ रहीं हैं.

Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन के बाद से कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इलाके के लोगों को ज्यादा डरा दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के प्रभावित वायनाड जिले में शुक्रवार की सुबह जमीन के नीचे से एक अजीब आवाज सुनाई दी. यह रहस्यमयी आवाज काफी तेज थी जिसके बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों में दहशत फैल गयी. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के दौरे पर आज पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम इंतजाम किए गए हैं.

Wayanad में कहां सुनाई दी तेज आवाज

रहस्यमयी आवाज को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अंबालावायल गांव और व्यथिरी तालुका में जमीन के नीचे से तेज आवाज सुनायी दी. वायनाड के डीएम डीआर मेघश्री ने इस घटनाक्रम को लेकर बताया कि घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं. सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजाने की व्यवस्था की गई है.

आवाज आने के बाद क्यों डर गए लोग?

वहीं, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि वह भूकंपीय ‘रिकॉर्ड’ की जांच कर रहा है. स्थानीय स्तर पर जांच कर स्थिति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक भूकंपीय रिकॉर्ड में हलचल का कोई संकेत नहीं प्राप्त नहीं हुआ है. इस बीच, जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. पंचायत वार्ड के एक सदस्य ने एक न्यूज चैनल से बात की और कहा- आवाज शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे सुनी गयी जिसके बाद लोग डर से भागने लगे.

वायनाड में कितने लोगों की हुई मौत?

केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 226 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 131 लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच, जमीन की नीचे से रहस्यमयी तेज आवाज आने से नया संकट पैदा हो गया है. इधर, लापता हुए लोगों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान जारी है. सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से सुरक्षित बचाये गये लोग और पीड़ितों के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

Read Also : Wayanad Landslide : अपनी शादी के लिए कुछ पैसे जोड़ने पहुंचा था बिहार का रंजीत लेकिन…

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel