पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. भाकपा माओवादी के मंटू मल्लिक और उसके एक करीबी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हिरासत में लिया है. मंटू के करीबी का नाम प्रतीक भौमिक है. एसटीएफ ने दोनों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान एसटीएफ की टीम को माओवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले हैं. इतना ही नहीं, 7.65 एमएम की पिस्टल भी मिली है. इसमें छह राउंड कारतूस लोड थे. प्रतीक भौमिक के पास से 40 हजार रुपए नकद भी मिले हैं. इनकी एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. मंटू मल्लिक और प्रतीक भौमिक को बाद में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 30 नवंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.
लेटेस्ट वीडियो
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार

WB STF Apprehend Members of CPI MAOIST|एसटीएफ ने दोनों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान एसटीएफ की टीम को माओवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले हैं. इतना ही नहीं, 7.65 एमएम की पिस्टल भी मिली है.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए