25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया’, सीजफायर के बाद बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

India Pakistan Ceasefire: शनिवार (10 मई) को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया. दोनों देशों की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है. सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय सैन्य अधिकारी कमोडोर रघु आर. नायर ने बताया कि भारत के पलटवार में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है.

India Pakistan Ceasefire: अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए राजी हो गए. सीजफायर की घोषणा के बाद भारतीय सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमले पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा पाकिस्तान ने झूठी खबर फैलाई है कि भारतीय हमलों में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. भारतीय सेना ने बहुत संयम और निर्धारित टारगेट पर हमला किया. हमारी कार्रवाई बदले की नहीं थी. हमने सिर्फ हमलों का जवाब दिया है.

पाकिस्तान को हमने भारी नुकसान पहुंचाया-  विंग कमांडर व्योमिका सिंह

सेना की पीसी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में हमने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया है. भारत की सेना सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की खबर पूरी तरह से गलत है. महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा AD हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा को असहनीय बना दिया है.

जमीन और हवा दोनों जगहों पर पाकिस्तान को भारी नुकसान- व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पीसी में कहा “पिछले कुछ दिनों में, जैसा कि हमने देखा है, पाकिस्तान ने हमारे प्रतिष्ठानों पर बिना उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद उसे बहुत भारी और असहनीय क्षति हुई हैृ. उसे जमीन और हवा दोनों जगहों पर नुकसान उठाना पड़ा है.  नियंत्रण रेखा के पार सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और लॉजिस्टिक प्रतिष्ठानों को व्यापक और सटीक नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा दो सैन्य कर्मियों की मौत ने इसकी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता और पाकिस्तानी मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है.”

झूठा है पाकिस्तान का दावा- सोफिया कुरैशी

पीसी में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा “पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अपने JF-17 से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया है, और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया है, जो भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है.”

भारतीय सेना हमेशा तैयार- कमोडोर रघु आर. नायर

भारतीय सैन्य अधिकारी कमोडोर रघु आर. नायर ने पीसी में कहा “हम भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार, सतर्क और प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है. भविष्य में हर बार तनाव बढ़ने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा. हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन आवश्यक हो, उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel