26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: निम्न दबाव बना डिप्रेशन, अगले 48 घंटे भयंकर बारिश, इन राज्यों में गरज से साथ पड़ेंगे छींटे

Weather Alert: बिहार और झारखंड के आसपास बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन में तब्दील हो गया है.  यह सिस्टम फिलहाल प्रयागराज के पास स्थित है. अगले 48 घंटों में यह दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ जाएगा. इसका आगे का हिस्सा पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेगा. इसके कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के तीन राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 2 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात की संभावना है. इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक  केरल में 19 और 20 जुलाई, तटीय कर्नाटक में 18 जुलाई को  कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.

निम्न दबाव बना डिप्रेशन

स्काईमेट के मुताबिक बिहार और झारखंड के आसपास बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन में तब्दील हो गया है.  यह सिस्टम फिलहाल प्रयागराज के पास स्थित है. अगले 48 घंटों में यह दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ जाएगा. इसका आगे का हिस्सा पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेगा. इसके कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

त्रिकोणीय क्षेत्र में दिखेगा सबसे ज्यादा असर

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के त्रिकोणीय पॉइंट में इस डिप्रेशन का सबसे अधिक प्रभाव दिखाई देगा. रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, ग्वालियर समेत कई और जिलों में भारी से बहुत भारी हो सकती है.

19 जुलाई को राजस्थान में बारिश का कहर

स्काइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे यह मौसम प्रणाली पश्चिम की ओर बढ़ेगी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का कहर दिखाई देगा. 19 जुलाई को पूर्वी राजस्थान तक इसका दायरा बढ़ेगा. प्रदेश के धौलपुर, कोटा, बूंदी, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर समेत कई और इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

वहीं, भार मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ अत्यंत भारी बरसात होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ-साथ उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel