23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: 1 मई से तूफानी मौसम, गरज चमक और बारिश से गिरेगा तापमान, प्री-मानसून की दस्तक

Weather Alert: उत्तर भारत में 1 मई से मौसम बदलने की संभावना है. दिल्ली समेत हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में तूफानी मौसम दिख सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री मौसम गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

Weather Alert: उत्तर भारत में 1 मई से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आंधी-बारिश कई इलाकों में तापमान गिरने की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक मई से बारिश का आगाज हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में बारिश की संभावना है. अप्रैल महीने में इन राज्यों में प्री-मानसून की गतिविधियां काफी कम रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है. लेकिन, एक मई से पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश संबंधी गतिविधियां दिखने लगेंगी.

पश्चिमी विक्षोभ की होगी दस्तक

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 1 मई को हिमालयी क्षेत्र में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. इसके अलावा राजस्थान और पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. एक ट्रफ लाइन पश्चिम से पूर्व की ओर बन रही है. इसके कारण मौसमी गतिविधियां तेज हो जाएंगी. नये मौसमी सिस्टम के कारण आंधी बारिश की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

नये मौसमी सिस्टम का दिखेगा असर

स्काईमेट के मुताबिक एक मई से राजस्थान में बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हो सकती है.
इसके बाद 2 मई को पंजाब हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश और आंधी की संभावना है.
3 मई से 8 मई तक बारिश पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर फैलेगी. इस दौरान तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

तापमान में गिरावट की संभावना

उत्तर भारत के कई इलाकों में 1 मई के बाद से तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने और दो मई से लू से राहत मिलने के संभावना है. विभाग के मुताबिक एक मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel