Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसका हल्का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. इससे पहले जो पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय था, वह अब कमजोर हो रहा है. इसी कारण बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड का मौसम बदलने की संभावना है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची समेत राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान 5 जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा जिले में बारिश की संभावना है.
दिल्ली में बारिश का अनुमान
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह आसमान में बादल छाये रहे. न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है. विभाग के अनुसार, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. दिल्ली में शनिवार (1 मार्च) को भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
यूपी में हो सकती है बारिश के साथ ओलावृष्टि
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जारी है. मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. यहां बर्फबारी को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू में भारी बारिश
जम्मू के कई हिस्सों में तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ जिससे कई सड़कों को बंद करना पड़ा. हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा.