26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में और गिरेगा पारा, बढ़ेगी कनकनी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: दिल्ली,यूपी समेत देश के कई राज्यों में जोरदार ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत कई और राज्यों में ठंड में और इजाफा हो सकता है. वहीं, फेंगल चक्रवात के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.

Weather Forecast: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं बारिश के कारण बाढ़ के हालात है. दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण जोरदार बारिश हो रही है. इधर, पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में सर्दी का पारा और गिरेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम

दिल्ली में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. आज मौसम शुष्क रहेगा. दिन भर खिली धूम रहेगी, जिसमें सर्दी का बहुत ज्यादा एहसास नहीं होगा. अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

यूपी में के कई इलाकों में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा जम रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन चार दिन प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. ठंड में भी बहुत इजाफा नहीं होगा. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 और चार दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा.

झारखंड में में छाये रहेंगे बादल

चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण झारखंड के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. रविवार और सोमवार को कई जिलों में बादल छाये रहे. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी कई जिलों में बादल छाये रह सकते हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी की भी संभावना जताई है. बादल छंटने के बाद ठंड में इजाफा हो सकता है.

बिहार में बढ़ेगी ठंड

बिहार में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड की दस्तक हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बिहार में पछुआ हवा और मजबूत हो सकती है. इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में कनकनी वाली ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकता है. इसके अलावा कई जगहों पर घना कोहरा भी जम सकता है.

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read: Heavy Rainfall Warning: चक्रवात फेंगल से मची है तबाही, मूसलाधार बारिश, कल भी स्कूल-कॉलेज बंद

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel