26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

Mausam News Updates: जम्मू-कश्मीर से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. वहीं बेमौसम बरसात ने परेशानी को और बढ़ा दिया है. पहाड़ों पर बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 10

जम्मू-कश्मीर से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. वहीं बेमौसम बरसात ने परेशानी को और बढ़ा दिया है. पहाड़ों पर बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में मौसम के तेवर और तल्ख होंगे.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 11

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 12

कई राज्यों में ठंड के कारण घना कोहरा छाए रहेगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्से, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 13

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में बीते 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, वनस्थली, जोधपुर और फलोदी में हल्की बारिश दर्ज की गई. अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं राजस्थान के आसमान पर बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग का कहना है कि बादल साफ होने के साथ ही अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में फिर से दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 14

उत्तर प्रदेश में 24 और 25 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों घने कोहरे की संभावना है. पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. फिलहाल 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 15

दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंडी हवा चल रही है. वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई है. शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में एक्यूआई 447 दर्ज किया गया.

Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 16

झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि आने वाले पांच से सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में कोहरा रह सकता है. इसके अलावा आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. जिसके कारण तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा हो सकता है. 23 दिसंबर के बाद राजधानी रांची के तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस के दिन कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है.

Also Read: आतंकियों के लिए जम्मू -कश्मीर के घने जंगल बन गये हैं सुरक्षित पनाहगाह!
Undefined
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, ठंड के बीच बारिश, जानें अपने राज्य का हाल 17

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, 8.6 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel