24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन की खिली धूप में सर्दी का अहसास कम होता है, लेकिन सूरज डूबते ही भीषण सर्दी पड़ने लगती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब समेत कई और राज्यों में ठंड से जीना मुहाल हो रहा है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 11

Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिन की खिली धूप में सर्दी का अहसास कम होता है, लेकिन सूरज डूबते ही कड़ाके की सर्दी पड़ने लगती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब समेत कई और राज्यों में ठंड से जीना मुहाल हो रहा है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 12

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज यानी शनिवार से दिखाई दे सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बादल छाए रहने के कारण उत्तर और मध्य कश्मीर में शीत लहर कम हुई है लेकिन दक्षिण कश्मीर के इलाकों में कल से तापमान और गिर गया है. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 13

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम यानी 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 14

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. IMD ने कहा है कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 15

वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिल्ली से भी अधिक है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 16

सर्दी का सितम झारखंड में भी जारी है. राजधानी रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो, रांची समेत पूरे राज्य में ठंड अभी जारी रहेगी. देश के पश्चिमोत्तर भाग में चल रही ठंडी हवा ने झारखंड में कनकनी बढ़ा दी है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 17

ठंड का प्रकोप बिहार में भी जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ठंड में इजाफा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है. राजधानी पटना सहित सूबे के अधिकतर जिलों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 18

यूपी में भी ठंड का कहर है. भीषण सर्दी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन की तुलना में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना मौसम विभाग की ओर से नहीं दी गई है.

Undefined
Weather forecast: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यहां होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम 19

स्काईमेट वेदर के अनुसार शनिवार को दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 17 दिसंबर को केरल में मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में छिटपुट बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel