Weather Forecast: अप्रैल का महीना शुरू होते ही अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो महीने यानी अप्रैल और मई में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. मार्च महीने में कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होगा.

आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले दो महीने देश के कई राज्यों में आग उगलने वाली गर्मी पड़ेगी. दिल्ली, यूपी, राजस्थान , पंजाब हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, झारखंड समेत देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी.

मौसम विभाग ने कई जगहों पर भयंकर लू चलने की संभावना भी जताई है. भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चल सकती है.

आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई और राज्यों में मौसम करवट लेगा. दिन लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप दिखेगा.
