22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: अगले 72 घंटे 15 राज्यों में भयंकर से महा भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले 3 दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast:उत्तर भारत में अब मानसून कमजोर हो रहा है, लेकिन इस बार इसकी वापसी में देरी हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से लौट चुका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश कम हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इससे तटीय क्षेत्रों में 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश जारी है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में भी उमस से राहत मिलेगी, और महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में भी बारिश होगी. इस बार 1 जून से 23 सितंबर तक 880.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 837.7 मिमी से अधिक है. मानसून की वापसी 6 अक्टूबर तक होने की संभावना है. अब जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? (Delhi weather update)

दिल्ली में आज और कल बारिश होने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं, जिसमें तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है. हालांकि, आज शहर को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. साथ ही, 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सुबह हल्की ओस देखी गई, जिससे ठंडक का अहसास हुआ, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप खिल गई.

इसे भी पढ़ें: Zerodha की मुश्किलें बढ़ीं, SEBI के इन नियमों से रेवेन्यू में 60% गिरावट की चेतावनी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम अपडेट (Weather update of Uttarakhand and Himachal Pradesh)

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मंगलवार को पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई, और आज भी कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम शुष्क रहा है, लेकिन आज शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों तक छह जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस बार हिमाचल में सामान्य 723.10 मिमी के मुकाबले केवल 573.70 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: कैसे बनाएं 5 करोड़ की संपत्ति? जानें म्यूचुअल फंड SIP के जरिए स्मार्ट निवेश की योजना

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain alert in many states)

मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 25 से 27 सितंबर के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. केरल में 25 से 29 और 30 सितंबर तक बारिश हो सकती है. गुजरात में 25 से 28 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में अगले 2-3 दिन बारिश का अनुमान है, जबकि ओडिशा के 20 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में भी अगले 3 दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के 12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में आज और कल भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल (गंगा से सटे हिस्से), बिहार, झारखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: EPFO पेंशन योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, कर्मचारियों को मिल सकता है पेंशन फंड में PF राशि बदलने का विकल्प

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel