Weather Forecast: मार्च का महीना खत्म हो गया है. कल से नया महीना शुरू हो रहा है. अप्रैल में कुछ बदले न बदले मौसम का मिजाज जरूर बदलने वाला है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो महीने यानी अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ सकती है. कई इलाकों में लू चलेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक देश में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चल सकती है.
सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. महापात्रा ने कहा “अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है.” उन्होंने बताया कि आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक चार से सात दिन तक लू चलती है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले समय में दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई और राज्यों में मौसम करवट लेगा. कई राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप दिखेगा.

इन राज्यों में 10 से 11 दिन चलेगी लू
आईएमडी प्रमुख महापात्रा ने बताया कि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है.