24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: उत्तर-मध्य और पूर्वी भारत में हीट वेव अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, बदलेगा मौसम

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी की दस्तक हो गई है. दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत, मध्य भारत, पूर्वी भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक लू का भी अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. दिल्ली, यूपी राजस्थान से लेकर बिहार, झारखंड, एमपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार मध्य, उत्तर-पश्चिम, पूर्वी भारत और उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भीषण उष्ण लहर की संभावना है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से लोग दो चार होंगे. एक नजर डालते हैं आज देश भर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

कई राज्यों में अधिकतम तापमान में इजाफा

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों में कई राज्यों का अधिकतम तापमान बढ़ेगा. उत्तर,पूर्वी और मध्य भारत में तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा हो सकता है. हीट वेव का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में…

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
  • अगले 3 दिनों में उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
  • पूर्वी और मध्य भारत में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
  • दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. अगले दो दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
  • झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
  • ओडिशा के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों में हीट वेव का दौर

  • पश्चिमी मध्य प्रदेश 24 से 30 अप्रैल
  • राजस्थान 25 से 30 अप्रैल
  • पूर्वी मध्य प्रदेश 24 से 27 अप्रैल
  • उत्तर प्रदेश में 24 से 26 अप्रैल
  • विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 25 से 29 अप्रैल
  • पंजाब, हरियाणा दिल्ली में 24 और 25 अप्रैल को हीट वेव का दौर दिख सकता है.

दिल्ली में अगले दो दिनों तक हीट वेव अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. बीते दिन यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो मौसम के औसत से 3.5 डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का अनुमान है दिल्ली का तापमान आने वाले दो दिनों में और बढ़ेगा. शुक्रवार और शनिवार को हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

ओडिशा में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव की चेतावनी (Heat Wave Alert)

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में गर्मी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. राज्य के सुंदरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, बौध, बोलनगीर और बरगढ़ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कालाहांडी, नुआपाड़ा, देवगढ़ और अंगुल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने लोगों के लिए कई जरूरी गाइडलाइन भी जारी करी है.

आईएमडी का हीट वेव गाइडलाइन

आईएमडी के मुताबिक, लोग लंबे समय तक धूप में न रहे, आईएमडी ने दिन के 11 बजे से दोपहर के तीन बजे के बीच बाहर जाते समय सिर को ढकने, गीले कपड़े, टोपी या छाते का उपयोग करने की सलाह दी है. IMD ने पशुओं को भी ठंडे और छायादार स्थानों पर रखने और उन्हें समय-समय पर पाने का पानी देते रहने की सलाह दी है. इसके अलावा आईएमडी ने लोगों को शराब, चाय, कॉफी समेत अधिक प्रोटीन वाले भोजन से बचने की सलाह दी है.

झारखंड के कई हिस्सों में भीषण गर्मी

झारखंड के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. डाल्टनगंज जिले में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए 26 अप्रैल तक भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया गया है.रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य भर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel