Weather Forecast: जुलाई के महीने में भी बारिश का कहर जारी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 6 से 7 दिनों तक उत्तर भारत, पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों में 20 सेमी तक वर्षा होने की संभावना है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बिहार में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में आंधी और तूफ़ान आने की भी संभावना है. IMD ने अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में भी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, 1 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में आंधी और तूफ़ान आ सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज
जून की तरह ही जुलाई में भी पश्चिम बंगाल में बारिश आफ़त बनकर बरस सकती है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई से 5 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. काले बादल सूरज को ढक देंगे और गरज-चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिलेगी.
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 5 से 7 जुलाई तक भी राज्य के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ अत्यधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है.
ओडिशा में बारिश का कहर
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 1 से 3 जुलाई तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफ़ान आने की भी आशंका है.
यह भी पढ़े: Very Heavy Rain Alert: 7 दिनों तक मानसून का रौद्र रूप, गरज-चमक के साथ बहुत भारी बारिश, अलर्ट जारी