23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं बारिश, कहीं तेज हवा ने बढ़ाई परेशानी, मौसम ने ली करवट, 5 दिनों तक अलर्ट, Video

Weather Forecast: देश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिख रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. सोमवार को यूपी और राजस्थान में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात समेत ई और राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

Weather Forecast: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं, और तेज हवा का कहर भी जारी है. जी हां, आधा भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली,यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले पांच छह दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है.

गुजरात में झमाझम बारिश

गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. सोमवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. नडियाद खेड़ा के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में गुजरात, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1919385090074763725

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर दिख रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चल रही है. सोमवार को कई जगहों पर बारिश हुई. ग्वालियर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई.

https://twitter.com/AHindinews/status/1919359512496001294

उत्तराखंड के देहरादून में बारिश

उत्तराखंड के देहरादून शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तल्ख होंगे. कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1919340637364818184

राजस्थान के अजमेर में सोमवार को बारिश दर्ज की गई. शहर में भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

https://twitter.com/AHindinews/status/1919243844907856192

यूपी के मुरादाबाद में भारी बारिश

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. सोमवार को मुरादाबाद शहर में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1919233966260773262

Also Read: पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर, और बिगड़ेगा मौसम, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का भी अलर्ट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel