Weather Forecast: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं, और तेज हवा का कहर भी जारी है. जी हां, आधा भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली,यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले पांच छह दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है.
गुजरात में झमाझम बारिश
गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. सोमवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. नडियाद खेड़ा के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में गुजरात, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर दिख रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चल रही है. सोमवार को कई जगहों पर बारिश हुई. ग्वालियर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई.
उत्तराखंड के देहरादून में बारिश
उत्तराखंड के देहरादून शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तल्ख होंगे. कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के अजमेर में सोमवार को बारिश दर्ज की गई. शहर में भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यूपी के मुरादाबाद में भारी बारिश
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. सोमवार को मुरादाबाद शहर में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं.
Also Read: पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर, और बिगड़ेगा मौसम, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का भी अलर्ट