लाइव अपडेट
उत्तराखंड में लगातार बारिश
उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर आपदा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में प्रवास कर राहत और बचाव कार्य को और प्रभावी बनाएं. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में प्रदेश में देहरादून सहित सात जिलों में 16 और 17 जुलाई को कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है जिसे देखते हुए जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं. राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग बंद होने, नदियों के उफान पर होने के कारण पुल के बहने और बाढ़ के कारण आपदा के हालात उत्पन्न हो गए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में फिर बारिश
Tweet
हिमाचल के कई जिलों में फिर बारिश का दौर
IMD देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है कि 16 से 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई को नैनिताल, चंपावत, उधमसिंहनगर में भी भारी बारिश होगी, इस दौरान आंधी तूफान की भी संभावना है. 18 से बारिश में कमी आएगी.
Tweet
4000 करोड़ के नुकसान का आंकलन
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा है कि, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कारण काफी नुकसान हुआ है. कल तक 4000 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है. इंडस्ट्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है. बड़े स्केल पर तबाही हुई है, हम इसे रिस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
Tweet
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
Tweet