लाइव अपडेट
बेंगलुरु शहर में आज तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला.
Tweet
भारी बारिश के चलते ठाणे में सड़क धंसी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते जावहर और धबेरी के बीच सड़क का एक हिस्सा रविवार को धंस गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला आपदा नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में बारिश के चलते रविवार को ठाणे के नजदीक अंबरनाथ शहर में एक इमारत की छत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. प्रशासन की ओर से 30 साल पुरानी इस इमारत को खतरनाक घोषित किया जा चुका है.
अंबिका नदी में उफान, रास्ता ही नदी में डूबा
गुजरात की अंबिका नदी में उफान के चलते नवसारी जिले के वाटी गांव का रास्ता नदी में डूब गया है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया हर साल हम नदी में रास्ता बनाते हैं और रास्ता बारिश आने पर नदीं में डूब जाता है. हमारे गांव के लोगों को बहुत समस्या होती है.
Tweet