लाइव अपडेट
मई के पहले हफ्ते से लू के थपेड़ों से करना होगा सामना
पश्चिमी विक्षोभ का जो सिस्टम इन दिनों बिहार-झारखंड और में सक्रिय है. वह 28 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा. उसके बाद तापमान में हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी. लू के थपेड़ों से भी लोगों का सामना होगा. असली गर्मी का अहसास मई के पहले हफ्ते से होने लगेगा.
शनिवार के बाद बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी. बिहार-झारखंड और यूपी में बदलते मिजाज के बीच आज गर्मी थोड़ी हल्की रही. देश के कई राज्यों में आज सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं शनिवार के बाद से गर्मी में फिर तल्खी आनी शुरू हो जाएगी. शनिवार से इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. आज आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, सूरज की दिनभर बादलों के साथ आंखमिचौली होती रही. दोपहर बाद कई इलाकों में धूल भरी हवा चली और बूंदाबांदी भी हुई.
इस सप्ताह धूल भरी हवा के साथ हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इस सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, बिहार-झारखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने और हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि इससे तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं आएगा. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम के उतार-चढ़ाव से किसान परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के रुख में बदलाव से आसमान बादलों से घिरा हुआ है. हवाओं का रुख अगर पश्चिमी हुआ तो बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, हवा का रुख अनियमित होने से कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. वातावरण से पर्याप्त नमी मिली तो बूंदाबांदी होना तय है.
दिल्ली में तेज हवा के साथ हुई बूंदाबादी
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय तेज धूप हुई. लेकिन, बाद में मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा चलने के कारण धूल उड़ने लगीं. जिसके कारण कहीं-कहीं धूल भरी आंधी जैसा मौसम भी दिखने लगा. वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना
पिछले दो-तीन दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के ऐसे ही बने रहने रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है जतायी जा रही है.
पिछले 24 घंटे में देश के मौसम का हाल
पिश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में देश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े. दक्षिणी कर्नाटक, झारखंड के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की गईं.
पिछले 24 घंटों के दौरान असम के पश्चिमी जिलों में कई जगहों पर जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलीं.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से सुहाना मौसम बना हुआ है. शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये हुए हैं. अप्रैल की गर्मी में ऐसा मौसम लोगों को राहत देने वाला साबित हो रहा है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर की कई इलाकों में कहीं तेज तो कही हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते गर्मी बेअसर हो गई और शुक्रवार सबह से इसका असर भी दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक पूरे बिहार में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 30-40 से 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है
Tweet
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपना रुख बदला है. इसी कड़ी में कर्नाटक के बेंगलुरु के कई जगहों पर बारिश हुई.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में आज से तीन दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 25 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा 9 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
बिहार के शिवहर में हुई ओलावृष्टि
