Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Weather Forecast Live Updates: पहाड़ों में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. वहीं, कई इलाकों में दिन में खिली धूप के कारण लोगों को ठिठुरन से थोड़ी राहत मिल रही है. पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है.जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.
नए साल में उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे के साथ शीत लहर के आसार
नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे के साथ शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक ठंड से कुछ राहत मिलेगी लेकिन 31 दिसंबर से घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा. (भाषा)
राजस्थान में भीषण सर्दी
राजस्थान के कई इलाके भीषण ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में पारा लुढ़ककर शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मंगलवार रात चूरू में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, जबकि फतेहपुर (सीकर) में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात करौली में पारा 1.7 डिग्री, सिरोही में 4.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.3 डिग्री, पिलानी में 4.6 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.4 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री और फलोदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. (भाषा)
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. ऊंचाई वाली जनजातीय इलाकों, पहाड़ी दर्रों और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10-12 डिग्री नीचे पहुंच गया है जबकि निचली जगहों में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. भीषण शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
नैनीताल से भी ज्यादा सर्द रही दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को ‘बहुत ठंडा दिन’ दर्ज किया गया और दिल्ली का न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे पहुंच गया. विभाग के अनुसार, ‘ठंडा दिन’ तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए. अधिकतम तापमान के सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे अधिक कम होने पर उसे ‘बेहद ठंडा दिन’ माना जाता है. दिल्ली में सोमवार को ‘बेहद ठंडा दिन’ था, क्योंकि अधिकतम तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया था.
कश्मीर में शीतलहर का कहर
कश्मीर शीतलहर की चपेट में है तथा समूची घाटी में तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जिससे पारा शून्य से और नीचे चला गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात का न्यूनतम तापमान रविवार रात्रि की तुलना में एक से दो डिग्री तक गिरा है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी की वजह से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया है. डल झील का अंदरूनी हिस्सा और घाटी के अन्य जलाशय भी जम गए.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सोमवार को चुरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 0.5 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, पिलानी में 1.9 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री, संगरिया में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया. (भाषा)
पहलगाम में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सोमवार रात हल्की बर्फबारी हुई. जिस कारण इलाके में ठंड में इजाफा हुआ है. आईएमडी के अनुसार, पहलगाम में आज न्यूनतम तापमान -6.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
अमेरिका में आए घातक तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं और सड़कें भी अवरुद्ध हो रही हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई.
उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यूपी के बरेली में भी कड़ाके की ठंड है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते कई दिनों मे प्रदेश के कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरे से लोग दो चार हो रहे थे. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभान (आईएमडी) के अनुसार, बरेली में आज सुबह कोहरा छंटने के बाद आसमान साफ हो जाएगा.
आईएमडी ने कहा कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पहाड़ों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक दो दिनों में दिल्ली समेत पंजाब और हरियाणा में कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली. वहीं, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई है.
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.