27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast Update 14 may 2020 : दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, धूल आंधी चली, पारा लुढ़का

गुरुवार को बिहार में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ इससे पहले करीब तीन हफ्ते दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे ही दर्ज किया गया था. बुधवार को एक या दो बार हल्के बादल आये और चले गये. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार आयी धूल भरी आंधी

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान गुरुवार को बादलों से ढक गया और तेज धूल आंधी चली, जिसके फलस्वरूप दृश्यता घट गयी. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार धूल भरी आंधी आयी है. छिटपुट स्थानों, खासकर उत्तरी दिल्ली में भारी बारिश होने और ओलावृष्टि होने की भी खबर है. कुछ क्षेत्रों में पेड़ भी उखड़ गये. इससे बिजली के तारों और वाहनों को नुकसान पहुंचा.

नये पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह नये पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम था. राष्ट्रीय राजधानी में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चली. उन्होंने बताया कि धूल भरी आंधी और बारिश से खासकर उत्तरी दिल्ली में पारा काफी नीचे आ गया. अन्यत्र तापमान कम से कम दो डिग्री तक तापमान गिरा. आईएमडी वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में 15 अप्रैल से 15 जून के बीच धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि आम बात है. निजी मौसम पूर्वानुमान सेवा स्काईमेट वेदर के महेश पलवट ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अबतक लू नहीं आयी है.

पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर में बारिश की संभावना

राजधानी पटना स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और तेज हवा की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दौरान करीब 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी.

अगले दो से तीन घंटों में सारण और सिवान में होगी बारिश

राजधानी पटना स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के अंदर सारण और सिवान जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और तेज हवा की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दौरान करीब 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी.

झारखंड के इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के रांची और रामगढ़ जिला के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी से राहत

अप्रैल और मई के महीने में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी से राहत मिलती आ रही थी. इसी की वजह से आंधी बारिश का सिलसिला चल रहा था लेकिन, इस हफ्ते इसमें कमी आयेगी. यही वजह है कि गर्मी बढ़ेगी.

बिहार में मौसम का बदलेगा मिजाज

गुरुवार को एक बार फिर बिहार में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. स्काईमेटर वेदर के अनुसार बुधवार को नमी कम होने के कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला, लेकिन बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

इस साल असामान्य रहेगा मौसम

मई का महीना लगभग आधा गुजर चुका है. इस साल देश भर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. इधर मौसम का मिजाज भी थोड़ा अलग है. हर साल की तुलना में तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है. देश के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल गर्मी असामान्य रहने वाली है. देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी होती रहेगी.

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जतायी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने बताया कि असम और मेघालय के अलावा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में कल यानि 14 मई को इन राज्यों के अलग-अलग भागों में बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

16 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात बनने की दिशा में पहले कदम के तहत निम्न दबाव वाला क्षेत्र दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती दक्षिण अंडमान सागर में बुधवार की सुबह बन गया। दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में 15 मई को दबाव के और गहरा होने की संभावना है और यह बाद में 16 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनकर आएगा। आईएमडी ने कहा, ‘‘प्रणाली (चक्रवात) के साथ स्थितियां दक्षिण पश्चिम मानसून को बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के आस-पास 16 मई तक ले जाने के अनुकूल बनेंगी।''

केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि वह चक्रवाती प्रणाली पर लगातार नजर रख रहा है और संबंधित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को नियमित जानकारी दे रहा है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात मानसून को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। मानसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है। केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद देश में चार महीने चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत होगी

बिहार में आंधी-पानी का अनुमान

गुरुवार को एक बार फिर बिहार में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले करीब तीन हफ्ते दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे ही दर्ज किया गया था. बुधवार को एक या दो बार हल्के बादल आये और चले गये.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel