लाइव अपडेट
पश्चिमी चक्रवात सक्रिय होने से गुजरात के लोगों को भी आंधी का सामना कर पड़ सकता है, इस दौरान लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.
यहां हो सकती है आज रात में बारिश
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में आज रात तेज बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मैदानी इलाकों में 6 मई तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा होगी. इसमें पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हो सकते हैं, जहां मूसलाधार वर्षा की भी संभावना है.
उत्तर भारत में 6 मई तक बारिश की संभावना
उत्तर भारत में 6 मई तक बारिश का स्पेल जारी रहेगा. इस दौरान कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं.
इस महीने तूफान दे सकता है दस्तक
स्काईमेट वेदर के मुताबिक मई महीने में तूफान देश में दस्तक दे सकता है, बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान ओडिशा और उसके आस-पास के राज्य के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.
धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना
पश्चिमी चक्रवात सक्रिय होने के कारण पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी चलने के साथ आज बारिश होने की भी संभावना है इस दौरान लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.
पूर्वोत्तर इलाके में आ सकते हैं आंधी-तूफान
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्थान के भागों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आने की आशंका है, जबकि देश के पूर्वोत्तर इलाके में भी आंधी-तूफान आ सकता है.
अगले 24 घंटों के लिए इन राज्यों में अलर्ट
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओडिशा, अंडमान व निकोबार , जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं
उड़ीसा के भुवनेश्वर, पुरी,और कटक में आज आकाश में काले बादल छाए रहेंगे.इसके साथ ही यहां हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
उत्तराखण्ड के कई जिलों में नमी के साथ बादल छाए हुए हैं. देहरादून और अल्मोड़ा में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मई के शुरुआती हफ्ते में मौसम आज से एक बार फिर पलटी मारने जा रहा है. देर शाम से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं और यह तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. चार-पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी मे अंधड और बारिश के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बादल
Tweet
पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदला नजर आया. सुबह से छाए बादल दिल्ली के कुछ इलाकों के साथ गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और बल्लभगढ़ में जमकर बरसे.
पश्चिम बंगाल के 3 दिनों के मौसम का हाल
रविवार 3 मई को यहां धूप खिली हुई रहेगी और आकाश भी साफ रहेगा.
4 मई को छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी होने की संभावना है
5 मई को भी बंगाल के कई हिस्सों में सुबह से शाम तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी-पानी के साथ गर्जन भी हो सकती है.
'अंफन' तूफान के आने की है आहट
बंगाल की खाड़ी पर 1 मई को निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 घंटों में इसके प्रभावी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर यह तूफान बनता है तो भारत के तटों के पास साल 2020 का यह पहला तूफान होगा इसे 'अंफन' नाम दिया जाएगा.
यूपी के कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश
बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में एक अलग-अलग स्थानों पर अगले 3 घंटों ( 11:25 बजे तक) के दौरान आज बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने इस बात की जानकारी दी.
बिहार के कई शहरों में आसमान पर छाए रहेंगे बादल
राजधानी दिल्ली में हो रही है बारिश
Tweet