लाइव अपडेट
आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज राहत देने वाला रहेगा!
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को रविवार शाम से मिली राहत मंगलवार को जारी है. जहां एक ओर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. ऐसे में लगातार गर्मी का सामना कर रहे लोग अब बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. आने वाले दो तीन दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा रह सकता है.
राज्यों के मौसम से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कई राज्यों में तेज हवा चलने, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पूरे उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बिहार, असम मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली व ओलावृष्टि के होने की संभावना जतायी गयी है.
बिहार के इन जिलों में हुई बारिश
बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रहा है. बता दें की दरभंगा, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.
बे मौसम बरसात से फसलों को नुकसान
बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है. आंधी बारिश से एक तरफ तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ा है.
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पूरे उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बिहार,असम मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली व ओलावृष्टि के होने की संभावना लगाई गई है
उत्तर पूर्व के राज्यों में मौमस का हाल
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों हुए गंगीय पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा, असम-मेघालय, केरल-माहे और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की उम्मीद लगाई गई है.
बारिश से तापमान में आयी गिरावट
बिहार में बीस अप्रैल सोमवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. हालांकि पूरे प्रदेश में पांच मिलीमीटर से अधिक बारिश नहीं हुई है़ मौसम विज्ञानियों का मत है कि यह राहत की बात है,क्योंकि पूर्वानुमान में अधिक बारिश की आशंका जतायी जा रही थी. सोमवार को दिन में तेज धूप निकली,लेकिन देर शाम से ठंडी पुरवैया बहने लगी. इससे गर्मी में कुछ राहत महसूस की गयी.
उत्तर प्रेदश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातर रह रहकर बूंदाबांदी हो रही है और आने वाले दिनों में भी मौसम के ऐसे ही आसार बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने भी अब आगे पूरे सप्ताह बारिश न होने की उम्मीद जाहिर की है.
झारखंड के इन जिलों में हो सकती हैं बारिश
झारखंड के कई इलाकों में अगले दो-तीन घंटे में बारिश होने की संभावाना है. मौसम विभाग के अनुसार देवघर, दुमका, साहिबगंज, पश्चिमी सिंघभुम तथा सरायकेला खरसावां(उत्तरा भाग) जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना है, इन जिलों के कुछ स्थानों पर 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात की भी संभावना है.
बिहार के दरभंगा में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
