लाइव अपडेट
Weather Forecast LIVE: इन राज्यों में होगी भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को उमस भरा मौसम रहा और अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहने तथा बारिश नहीं होने से लोगों को बेचैनी का सामना करना पड़ा. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
Weather Forecast LIVE: लगभग 10 दिनों की देरी से मानसून पहुंचा छत्तीसगढ़
लगभग 10 दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.
Weather Forecast LIVE: हरियाणा, पंजाब में कई जगहों पर हुई बारिश
हरियाणा और पंजाब में शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश होने से तापमान सामान्य से कम हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के अंबाला, करनाल, रोहतक, पंचकुला, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में बारिश हुई. पंजाब में फतेहगढ़ साहिब, एसबीएस नगर और रूपनगर में हल्की बारिश हुई.
Weather Forecast LIVE: पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश
पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश में मानसून के इस सप्ताहांत में दस्तक देने की संभावना: आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सप्ताहांत मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर सहित राज्य के कुछ हिस्सों में प्री मानसून की बारिश हुई है.
Weather Forecast LIVE: झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, सराईकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast LIVE: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट
उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक दानिश अली ने अगले पांच दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है 23 और 24 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी UP में 23 जून को येलो अलर्ट है. वहीं 24 जून को ऑरेंज अलर्ट है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मानसून की पल-पल की मॉनिटरिंग हो रही है. पूरे उत्तर प्रदेश में 26 जून तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश की चेतावनी होता है.
Weather Forecast LIVE: झारखंड के अधिकांश भाग में मानसून का विस्तार
दक्षिण पश्चिम मानसून का झारखंड के अधिकांश भाग में विस्तार हो चुका है और इसकी उत्तरी सीमा डाल्टेनगंज से होकर गुजर रही है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
