लाइव अपडेट
दिल्ली एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है.
Tweet
हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी
हरियाणा के हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल समेत आसपास के इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इन इलाकों में 30 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हल्की से मध्यम हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
Tweet
देहरादून में बारिश के साथ गिरे ओले
उत्तराखंड में देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई . यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. काफी बड़े आकार के ये ओले लंबे समय तक गिरते रहे जिससे अनेक स्थानों पर कुछ देर के लिए सफेद चादर सी बिछ गयी. मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जाहिर किया है .
बेंगलुरु में भारी बारिश
कर्नाटक के बेंगलुरु में इस समय भारी बारिश हो रही है.
Tweet
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार दोपहर को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि रांची के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश होगी.
हरियाणा, पंजाब में बारिश
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में रातभर बारिश हुई. दोनों पड़ोसी राज्यों और उनकी राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया जा रहा है.
कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग रांची ने अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को सुबह मौसम सुहावना रहने से दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश होने का अनुमान लगाया है.
श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ
श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ है. तीर्थ दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों से बर्फ पिघलने तक यात्रा न करने का अनुरोध किया है.
Tweet