लाइव अपडेट
दिल्ली के कुछ इलाकों में होगी बारिश
उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादीली, मॉडल टाउन) के कुछ स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और तेज़ हवाएं चलेंगी. यह जानकारी आईएमडी ने दी.
केरल में एक दो दिन में मानसून का हो जाएगा आगमन, आईएमडी ने दी जानकारी
आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि अरब सागर के निम्न दबाव के बारे जानकारी देते हुए कहा, आज रात तक एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. उन्होंने कहा, केरल में 1-2 दिनों में मानसून का आगमन हो जाएगा.
Tweet
तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकतम तापमान 40 के पार
तमिलनाडु में अधिकतम तपमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 39°C-41°C तक रिकॉर्ड की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2°C-4°C ऊपर रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.
दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर दबाव के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर के पूर्व-मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है
हजारीबाग में मेघ के साथ गर्जन और बारिश
आने वाले दो से तीन घंटोंके दौरान हजारीबाग जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ, गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की माने तो झारखंड में आज दोपहर से लेकर शाम तक बादल छाए रह सकते हैं. जबकि, आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
