लाइव अपडेट
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है वहीं कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में आगामी तीन चार दिनों तक बादल गजरने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने अधिकांश जिलों के इसके लिये 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
झारखंड में गिरेंगे ओले
झारखंड में दो दिन तक ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि 30 अप्रैल और 1 मई को झारखंड के उत्तरी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.
खूंटी जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश
झारखंड के खूंटी जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. इसका पूर्वानुमान रांची स्थित मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
