Weather Forecast : देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 से 28 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और गरज होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 24 से 27 मार्च तक जबकि उत्तराखंड में 26 और 27 मार्च को भारी बारिश हो सकती है.
ओडिशा के छह जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में सोमवार के लिए आंधी-तूफान का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं. विभाग ने राज्य में अगले चार से पांच दिनों में दिन के तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का भी अनुमान जताया है.
उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 3-5°C तक बढ़ सकता है. इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों में मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में तापमान 2-4°C तक बढ़ने की संभावना है. अगले 3 दिनों में गुजरात में तापमान 2-3°C तक बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद 2-3°C की गिरावट आ सकती है.
बिहार में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी तपिश
बिहार में बीते तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में गर्मी का असर तेज होगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान मौसमी प्रणाली के चलते बिहार में अब मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : Meerut Murder: मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश के कसोल में अजीब थी एक्टिविटी! होटल में भी बोला था झूठ
झारखंड का अब बढ़ेगा तापमान
झारखंड में पिछले चार दिनों से चल रहे मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है. 29 मार्च तक राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान करीब नौ से 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है. न्यूनतम तापमान भी चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है.