22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: लू की मार से बेहाल होंगे 21 शहर, मौसम विभाग ने 5 राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

Weather Forecast: अप्रैल महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली समेत 5 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. हवा की गति में कमी के कारण गर्मी और अधिक महसूस हो रही है. राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.

Weather Forecast: इस बार अप्रैल की शुरुआत से ही देशभर में भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली समेत पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक दिल्ली को भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के कई हिस्सों में लू का कहर जारी रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय हवा की रफ्तार में गिरावट आ जाने से तापमान और अधिक महसूस हो रहा है. आज (सोमवार) सुबह हवा की गति 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो दोपहर तक घटकर 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जिससे गर्मी की स्थिति और भी अधिक विकट हो सकती है.

राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान

राजस्थान के बाड़मेर में इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. रविवार को यहां 45.6 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक था.

इसके अलावा, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 से 10 अप्रैल तक गुजरात के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी लू की संभावना जताई गई है.

6 से 11 अप्रैल तक मौसम का हाल:

6 अप्रैल: अधिकतम 40°C, न्यूनतम 20°C
7 अप्रैल: अधिकतम 41°C, न्यूनतम 21°C
8 अप्रैल: अधिकतम 41°C, न्यूनतम 22°C
9-11 अप्रैल: अधिकतम 40°C, न्यूनतम 22°C

पूर्वी राज्यों में भी गर्मी का असर देखा जाएगा, खासतौर पर उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 10 और 11 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में भी मौसम विभाग ने लू के अलर्ट जारी किए हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel