Weather Forecast: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में इजाफा हो गया है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 2 डिग्री से लेकर साढ़े 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गये हैं. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
एक्टिव होने वाले हैं दो-दो पश्चिमी विक्षोभ
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से और दूसरा 1 फरवरी से एक्टिव हो सकता है. इसके कारण दिल्ली-यूपी समेत कई और राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा. विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि इस दौरान बारिश हो सकती है. बीते एक सप्ताह से उत्तर भारत और मध्य भारत के कई राज्यों में ठंड में कमी आई है. तापमान 2 से लेकर 6 डिग्री से ऊपर चढ़ा है. खिली धूप में ठंड का अहसास नहीं हो रहा है.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी (28 जनवरी) को भी मौसम शुष्क रहेगा. आईएमडी के मुताबिक दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा ठंड का अहसास नहीं होगा. अधिकतम तापमान में बी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली में हल्का कोहरा भी दिखाई दे सकता है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली में 29 जनवरी से मौसम बदल सकता है. एक दो दिनों से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी राजस्थान में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है. कल यानी सोमवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान में शीतलहर से कई इलाकों का बुरा हाल है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान संगरिया और सीकर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 2.7 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, करौली में 2.9 डिग्री और पिलानी में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में दिन में मौसम गर्म, रात में ठंडा
कश्मीर में भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राज्य में मौसम बदल सकता है. श्रीनगर में कल तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 29 जनवरी से सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. 29 और 30 जनवरी से दक्षिण प्रायद्वीप के राज्य तमिलनाडु, केरल, दक्षिण कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश तेज हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.