23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast LIVE Updates : राजस्थान की करौली में पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Weather LIVE: भारत के प्राय: हर राज्यों में ठंड का कहर जारी है. हवा में कनकनी है और ठिठुरन की वजह से सुबह-सुबह लोगों को घर से निकलना भारी पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित है. इस दौरान बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में 23 जनवरी से बारिश की भी संभावना जाहिर की जा रही है.

लाइव अपडेट

कश्मीर में 21 और 22 जनवरी को भारी बर्फबारी

आईएमडी के अनुसार जम्मू इलाकों में बारिश की संभावना है. कश्मीर में 21 और 22 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है.

राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

राजस्थान में ठंड से थोड़ी राहत

राजस्थान में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर है हालांकि सोमवार की रात जयपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब पहुंच गया था.

दिल्ली एनसीआर में हो सकती है बारिश

आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी के कुछ हिस्सों में 22 जनवरी से भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. 22 जनवरी के दो दिन बाद तक बारिश की स्थिति बनी रह सकती है.

राजस्थान की करौली में पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. मंगलवार रात राज्य के करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान अंता में 4.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.6 डिग्री, बूंदी एवं फतेहपुर में 4.9 डिग्री, सवाई माधोपुर में 5.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, सीकर में 5.8 डिग्री, संगरिया में 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य में ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हालांकि, इसमें तुलनात्मक रूप से एक दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया.

दिल्ली समेत इन 6 राज्यों में कड़ाके की ठंग के बीच हो सकती है झमाझम बारिश

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन 6 राज्यों में आगामी 21 जनवरी से बारिश की शुरुआत होगी, जो 23 जनवरी तक जारी रहेगी. इसके बाद 24 जनवरी को मौसम साफ होने के आसार हैं.

दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का कहर जारी, एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 331 (बहुत खराब श्रेणी में) है.

दिल्ली में लगातार छठे दिन ठंड का कहर जारी

दिल्ली में लगातार छठे दिन मंगलवार को भी ठंड का कहर जारी रहा और इसके अगले दो दिनों तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम, लोधी रोड, रिज आयानगर, जफरपुर, नजफगढ़ और नरेला मौसम केन्द्रों के अनुसार शहर में मौसम सर्द से अत्यधिक सर्द रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में रही.

कश्मीर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब

कश्मीर के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के मामूली प्रभाव के कारण घाटी के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हुई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यहां तापमान एक डिग्री सेल्सियस था.

उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान सीकर में पारा 3.0 डिग्री

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है, जहां सीकर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.1 डिग्री, वनस्थली में 4.5 डिग्री, फतेहपुरा में 4.9 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री, संगरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यनूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. हालांकि, इसमें तुलनात्मक रूप से एक दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मंगलवार सुबह से ही खिली धूप से लोगों को राहत मिली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel