लाइव अपडेट
एमपी में ‘यलो अलर्ट’ जारी
आईएमडी ने मध्य प्रदेश के रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर एवं पन्ना जिलों में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के लिए ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है.
मध्य प्रदेश का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान के बाद 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के भोपाल, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिर सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है और कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज के साथ ओले भी पड़े हैं. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जोधपुर बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र दर्जे के थंडरस्टॉर्म (तूफान, गजर के साथ बारिश), तेज हवाएं व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है.
गुजरात में तेज बारिश
गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. इसका वीडियो भी सामने आया है.
Tweet