लाइव अपडेट
उत्तराखंड में ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी
उत्तराखंड में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण पारा गिरने से राज्य में ठंड लौट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है.
छुटपुट स्थानों पर आंधी व बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कि मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी व बारिश की संभावना है.
राजस्थान के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश
राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राज्य में करौली के सपोटरा में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी व बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली में ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली (करावल नगर, दिलशाद गार्डन और सीमापुरी) और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार, बुराड़ी, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, दिल्ली विश्वविद्यालय और नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की आशंका है.
दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को शहर में गरज के साथ और बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
येलो अलर्ट जारी
सोमा सेन रॉय ( IMD वैज्ञानिक) ने कहा कि आज हमने पूरे भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की संभावना है.
Tweet
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जानकारी दी है. राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं.

यहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
रांची सहित कुछ जिलों में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. यहां अचानक मौसम बदला है और लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है.
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव
रायपुर शहर में आज मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. मौसम में बदलाव के चलते यहां हल्की बारिश हुई.
Tweet