23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Today : हिमाचल प्रदेश में भयंकर बर्फबारी, शिमला-मनाली में व्हाइट क्रिसमस, 4 की मौत

Weather Today : 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन की शुरुआत हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ हुई है और पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंक गया है. तापमान शून्य से नीचे चला गया है.

Weather Today : हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है. खास कर शिमला और मनाली में तो स्थिति ऐसी है जैसे लोग सफेद क्रिसमस का आनंद ले रहे हों. तापमान शून्य से नीचे चला गया है. परेशानी की वजह यह है कि हिमाचल प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बर्फबारी की वजह से बंद हो गई हैं और पर्यटक कई इलाकों में फंस गए हैं.

वाहन फिसलने से चार की मौत

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पहुंचे पर्यटक इस नजारे का आनंद तो उठा रहे हैं, लेकिन वाहन फिसलने की घटना की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने पहले ही इन इलाकों में बर्फबारी की सूचना दी थी. मौसम विभाग ने बर्फबारी के दौरान गाड़ी ना चलाने की सलाह दी है.

दिल्ली में घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर

दिल्ली में आज सुबह काफी कोहरा देखा गया और तापमान 9 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. विजिबिलटी काफी कम रही जिसकी वजह से वाहन चलाने में असुविधा हो रही है.मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 बजे दिल्ली में विजिबिलिटी 100 मीटर थी. पूरी दिल्ली घने कोहरे की चादर से ढंकी हुई है, वहीं एयर क्वालिटी की स्थिति बहुत ही खराब नजर आई, जिसकी वजह से आम लोगों को घर से बाहर सांस लेने में समस्या हो रही थी. घने कोहरे की वजह से 20 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं.

शीतलहरी का अलर्ट

बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहरी चलेगी, जिसके बारे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में शीतलहरी चलेगी जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा और शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित होगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसमी बीमारियों की बढ़ने की संभावना है जिसकी वजह से खास सावधानी रखने की सलाह दी जाती है, ताकि बच्चों और वृद्धों को परेशानी ना हो.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel