22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Updates: IMD ने कई राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट, राजस्थान में टूटा बांध, जानें मौसम का हाल

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Updates: देश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इसकी वजह से  देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार, 13 अगस्त को तमिलनाडू, राजस्थान, केरल, पुडुचेरी और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं इन दिनों भारी बारिश की वजह से राजस्थान के हालात बदतर हो गए हैं. IMD ने राजस्थान के 5 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ 5 पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 

Also Read: India Maldives Relations: भारत के करीब आया मालदीव, चीन के मंसूबों पर फिरा पानी, जानें कैसे पलट गया पूरा खेल

दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल (Delhi Ka Mausam)

राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिनों से खूब बारिश हो रही है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों की सड़कें दरिया बन गई हैं. मौसम विभाग की मानें को दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. भारतीय मौमस विभाग ने राजधानी दिल्ली में 16 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Calcutta High Court : हाईकोर्ट का निर्देश- डाॅ संदीप घोष स्वेच्छा से चले जाएं छुट्टी पर वरना हम हटाएंगे

UP में बारिश का अलर्ट (UP Ka Mausam) 

उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग विज्ञान ने इस पूरे हफ्ते यूपी में बारिश होने का अलर्ट जाकी किया है. IMD के अनुसार यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया,  मिर्जापुर,  बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अलीगढ़, मथुरा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

Also Read: नीरज की शादी का खुल गया राज, मनु भाकर के पिता ने कही बड़ी बात

राजस्थान-हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालत खराब

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में  भारी बारिश और बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं. इसके कारण प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते राज्य की 197 सड़कें बंद हो गई हैं. 

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert)

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel