Weather Update: देश के कई इलाकों में इस वक्त भीषण गर्मी का कहर जारी है. दोपहर के समय तेज धूप और तपिश से लोग झुलसने लगे हैं. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और लोग गर्मी से बचाव के लिए एसी और कूलर का सहारा लेने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में गर्मी का सिलसिला और भी तेज होने वाला है और इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई जा रही है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी मई और जून जैसी महसूस होने लगी है, जिससे लोगों को मुश्किलें आ रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के पास मराठवाड़ा क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके प्रभाव से आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 5 अप्रैल तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान शुक्रवार को झारखंड और शनिवार को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है.
दिल्ली में बढ़ा तापमान
दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी का असर महसूस होने लगा है. चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं, और तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. हालांकि, शनिवार और रविवार को मौसम में बदलाव आएगा और तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान बादलों की आवाजाही भी रहेगी. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
कई राज्यों में बारिश के आसार
गर्मी के साथ ही कुछ राज्यों में हीटवेव का असर भी बढ़ने लगा है. राजस्थान, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अप्रैल के बीच केरल और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. 5 अप्रैल को तमिलनाडु, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं.