26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में शीतलहर और बारिश को लेकर अलर्ट

शिमला मौसम विज्ञान कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश में नौ और 10 जनवरी को वर्षा एवं हिमपात की संभावना का शनिवार को अनुमान व्यक्त किया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मंडी, बिलासपुर, उना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन (बड्डी एवं नालागढ़) में सुबह के वक्त घना कोहरा छाये रहने की भी चेतावनी दी है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. जम्मू-कश्मीर में जहां न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है, वहीं दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. झारखंड में शुक्रवार को हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. नोएडा में ठंड को देखते हुए स्कूल में छुट्टी को बढ़ा दी गई है. तो आइये देखें देश के प्रमुख राज्यों में मौसम का हाल कैसा है.

नौ और दस जनवरी को हिमाचल प्रदेश में वर्षा और हिमपात की संभावना

शिमला मौसम विज्ञान कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश में नौ और 10 जनवरी को वर्षा एवं हिमपात की संभावना का शनिवार को अनुमान व्यक्त किया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मंडी, बिलासपुर, उना, कांगड़ा, सिरमौर (पोंटा साहिब और धौलाकुंआ) और सोलन (बड्डी एवं नालागढ़) में सुबह के वक्त घना कोहरा छाये रहने की भी चेतावनी दी है. नौ जनवरी को निचले पहाड़ी इलाकों में वर्षा होने तथा नौ एवं 10 जनवरी को मध्य एवं ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर वर्षा एवं हिमपात होने का अनुमान व्यक्त किया है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, डल झील के ऊपर बनी बर्फ की पतली परत

कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और डल झील एवं कश्मीर के अन्य जलाशयों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई है. शुक्रवार रात घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि चिल्ला-ए-कलां चल रही है, इस अवधि में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान काफी गिर जाता है, जिससे जलाशयों के साथ ही पाइपों में भी पानी जम जाता है.

Also Read: घर में ऐसे बनाएं कश्मीर का कहवा, विंटर सीजन में मिलेगी ताजगी व गर्मी

नोएडा में सर्दी के कारण कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों की कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में इसके नौ से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी व कोहरे का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में कई जगह शीत लहर का प्रकोप देखा गया. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा और कई जगहों पर शीतलहर का अहसास महसूस किया गया. विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कई जगह शीतलहर दर्ज की गई. राज्य में आठ और जनवरी के दौरान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ छींटे और बारिश होने का अनुमान है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel