27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: 7-8 अक्टूबर को भारी बारिश, 10 से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड समेत देशभर का मौसम

Weather Forecast: देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी है. एक नजर डालते है आज किन राज्यों में बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. पूरे देश में दुर्गा पूजा की उमंग है. ऐसे में बारिश का खलल रंग में भंग कर रहा है. आज यानी 7 अक्तूबर को भी मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है. सबसे बड़ी बात की पंडालों के पट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में बारिश होती रहती है तो दुर्गा पूजा का सारा मजा किरकिरा हो सकता है. एक नजर डालते है आज किन राज्यों में बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में बढ़ी गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत से दो डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 72 फीसदी से 52 फीसदी रहा. वही मौसम मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को मौसम साफ रह सकता है. आज के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पंजाब में कई जगहों पर बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को पंजाब के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. रविवार को ही पंजाब के आसमान में बादलों का डेरा लगने लगा था. कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के साथ तेज हवा चली. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग ने जालंधर, चंडीगढ़ समेत कुछ और जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

बिहार में जारी है बारिश का दौर (Durga Puja Rain in Bihar)
बिहार में भी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. इसके कारण एक बार फिर उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा, जहानाबाद समेत की और जिलों में बारिश की संभावना है.

दुर्गा पूजा में झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand in Durga Puja)
बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके कारण झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव दिख रहा है. रविवार देर रात राजधानी रांची के आसमान में गरज चमक के साथ बादलों का डेरा नजर आया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल झारखंड में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करके वहां बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. संभावित भारी बारिश को देखते हुए वायनाड जिला के प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

आज पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम (Weather Updates Today)
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और, झारखंड में हल्की बारिश संभव है.

Also Read: Muslim: ईरान-पाकिस्तान नहीं यह है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश! जानिए लिस्ट में सबसे कमजोर कौन

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel