West Bengal Train Fire: ट्रेन हादसे पर उत्तर दिनाजपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने कहा, “ड्राइवर और गार्ड की समय पर प्रतिक्रिया के कारण ट्रेन को रोक दिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”
#WATCH | West Bengal | Fire broke out at engine of DMU passenger train near Gasal Railway Station in Uttar Dinajpur pic.twitter.com/Hyae9zIoZv
— ANI (@ANI) May 20, 2025
ट्रेन की इंजन में क्यों लगी आग?
आग क्यों और कैसे लगी, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने कहा, आग क्यों लगी? ये तो अभी नहीं बता चल पाया है. रेलवे के अधिकारी जांच करेंगे, तब पता चल पाएगा.
#WATCH | Uttar Dinajpur, West Bengal | RPF Inspector HK Sharma says, "… The train was stopped due to the timely response of the driver and guard and the fire could be fully controlled… No casualties were reported in the incident…" https://t.co/hjU7MGli3W pic.twitter.com/TH9a8XbfNh
— ANI (@ANI) May 20, 2025
जलकर खाक हुई ट्रेन की इंजन
आग लगने के बाद ट्रेन की इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इंजन से आग की तेज लपटें निकल रही थी. जिसे फौरन काबू कर लिया गया. ट्रेन को गाइसल स्टेशन के पास रोक दिया गया.