24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता सरकार की बढ़ी मुसीबतें, BJP नेताओं पर हमले को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने अमित शाह को भेजी रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने उठाया ये कदम

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर कथित हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है और कहा कि सुरक्षा काफिले के लिए अपर्याप्त थी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर कथित हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है और कहा कि सुरक्षा काफिले के लिए अपर्याप्त थी. राज्यपाल की रिपोर्ट में बंगाल में जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा की कमी का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब गुरुवार को उन पर हमला किया गया था तो उस समय सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजाम थे.

वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया. इस बीच, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को समन भेजा है. रिपोर्ट में, राज्यपाल धनखड़ ने कहा है कि स्थानीय पुलिस को सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए और गुरुवार की घटना के दौरान, प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: राजपथ पर इस बार दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर, गणतंत्र दिवस परेड में योगी सरकार प्रदर्शित करेगी भव्य मंदिर का मॉडल

उन्होंने आगे कहा है कि बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिले पर हमला हुआ था, वो वे पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे. भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथ होने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel